छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी के लिए एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा जिला में स्थित नवागढ़ विधानसभा मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर मांग की है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सभी किसानों ने अत्यधिक कर्ज ले रखा है मगर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं हाल ही में नारायणपुर में एक किसान ने कर्ज के बोझ तले दबाकर आत्महत्या कर ली जिसके कारण पत्र लिखा गया है गौरतलब है कि छात्र नेता ने नवागढ़ स्थिति डाकघर पहुंचकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित किया है जानकारी देते हुए पात्रे ने बताया की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है मगर किसान अभी भी अपने कर्ज के लिए बेहद चिंतित है चुकी किसान किसी पार्टी विशेष के नहीं होते वो सभी का पेट भरने का काम करते हैं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कर्ज माफी के लिए माननीय मुख्यमंत्री सायं जी को पत्र लिखकर मांग किया गया है चुकी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दरमियान यह सार्वजनिक रूप से कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में सभी किसानों का दो-दो लाख तक कर्ज माफी की जाएगी जिस पर ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है व मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा है कि वो किसान हित में फैसला लेंगे व सभी किसानों का दो-दो लाख रुपए तक कर्ज माफी की घोषणा करेंगे ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.