सुशासन दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा का स्वच्छता अभियान
आज दिनांक 25/12/2023 को
सीएमएचओ कार्यालय महासमुंद के आदेशानुसार, बीएमओ तारा अग्रवाल के निर्देशानुर में भारतरत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटलबिहारी बाजपई के जन्म दिवस (जयंती) के सुअवसर, सुशासन दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में साफ सफाई एवम स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम में पार्षद श्री संतोष डडसेना जी, पार्षद प्रतिनिधि टेकलाल साहू जी, डा.प्रदीप विशाल,BPM विश्वकर्मा जी, विपिन प्रधान जी, राजेश साहू नेत्र सहायक आधिकारी,MLT छबि बरीहा, घनश्याम दीवान,रामेश्वर डडसेना, संजय दिनेश साहू , एवम पत्रकार श्री रमेश श्रीवास्तव सम्मलित हुए।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.