एसएसपी गर्ग ने लिया नाकेबंदी वाहन चेकिंग का जायजा
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने शनिवार की रात्रि शहर की ट्रेफिक व्यवस्था एवं नाकेबंदी प्वाइंट्स का हाल जानने निकले।
उन्होंने नववर्ष ड्यूटी में नाकेबंदी में लगे समस्त बल को ब्रीफ कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा रात में हुडदंग मचाने वाले , रैश ड्राइविंग करने वाले , मोडीफाइड स्लाइंसर फटाका फोड़ने वालो की बाइक जप्त कर माननीय न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया गया। इस चेकिंग अभियान में कुल 195 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 108 तीन सवारी , 04 शराब पीकर वाहन चलाने वाले , 08 प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक , 40 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा 12 वाहनों को जप्त किया गया व अन्यों पर कार्यवाही की गई। एसएसपी गर्ग सबसे पहले भिलाई नगर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने की जा रही नाकेबंदी प्वाइंट पहुंचकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही मुर्गा चौक , छावनी चौक , जामुल चौक , गुरुद्वारा चौक , नेहरू नगर चौक में पहुंचकर ड्यूटी पर लगे बल के पास पहुंच कर उनको महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। दिशा निर्देश में उन्होंने कहा कि चेकिंग स्थानों में पर्याप्त बल एवम स्टॉपर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जाये। ब्रेथनलाइगर से चेकिंग करे जिसके लिये प्रशिक्षित स्टाफ़ रखें।मुख्य चौक में चैकिंग ना कर उसके आगे या पीछे स्टॉपर से जिग जैक बनाकर चेकिंग करें। चेकिंग स्थल में पर्याप्त रोशनी हो ध्यान रखें। चेकिंग स्थल में लगा बल सेफ्टी जैकेट ज़रूर पहनें। किसी भी वाहन को दौड़ाकर ना पकड़े दुर्घटना घटित हो सकती है। स्टॉपर में रेडियम लगा हो ताकि स्टॉपर दूर से दिखाई दे। ड्रंक एंड ड्राइव प्रकरण न्यायालय में पेश करे एवं लाइसेंस निलंबन हेतु यातायात मुख्यालय भेजने सहित कई अन्य निर्देश भी दिये गये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.