केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का उद्देश्य ही भारत संकल्प यात्रा है
विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों लोगों ने शिविर का फायदा लिया
हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ 31 दिसंबर 2023//
केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कड़ी में कल 30 दिसंबर 2023 को खैरागढ़ के पिपलाकछार, खम्हारडीह, चंदैनी अछोली में एवं छुईखदान के बिरनपुरकला, पथर्रा,भाजीडोंगरी खादी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत हजारों लोगों ने शिविर का फायदा लिया। इस शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया।शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत 27, आयुष्मान कार्ड के लिए 52, आधार कार्ड के लिए 26, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 56 लोगों ने पंजीयन कराया। शिविर में 87 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 9 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।
शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली एक हितग्राही ने बताया के उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी। नीलम, सुचित्रा, ममता और बलराम ने बताया की शिविर में आकर उन्हें उन योजनाओं के बारे में पता चला जिसका लाभ वे जरूर लेंगें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.