ग्राम गर्रा में गुरू घासीदास जयंती मनाई गई।
गुरु घासीदास जयंती ग्राम गर्रा तहसील छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान में रविवार ३१/१२/२०२३को गीत संगीत, पंथी नृत्य,जैत काम की पूजा अर्चना, झंडा चढ़ाना, हर्सोल्लास से मनाया गया।
उक्त कार्यक्रमम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा निलामम्बर वर्मा खैरागढ़, विशेष अतिथि, श्रीमती नीना/विनोद तार्मकार जनपद अध्यक्ष छुईखदान,राजा लाल रोहित सिंह पुलस्त ठाकुर टोला, सरपंच प्रतिनिधि श्री देवलाल पुलस्त गर्रा,श्री घसियाराम जी श्री गोकुल चंदेल जी,श्री राधा मोहन दास, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री केशव मिश्रा जी क्षेत्र वासि ग्राम वासि गण उपस्थित थे। विधायक श्रीमती यशोदा/ निलामम्बर वर्मा जी ने जनता की मांग पर जैत काम बनवाने तीन लाख रुपए,एवं भण्डार पुर में नदी पूल , कौडीगना लावातरा में बांध बनवाने के लिए अगले बजट में पास कराने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.