Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, December 31, 2023

हथियार चमका कर भागे तस्कर, जंगल से सागौन तस्करी के मामले में ट्रक जप्त

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

हथियार चमका कर भागे तस्कर, जंगल से सागौन तस्करी के मामले में ट्रक जप्त




 सी एन आई न्यूज सिवनी/छपारा नेशनल हाईवे 44 से लगे घोघरी गांव के जंगल से छपारा वन विभाग की टीम ने सागौन तस्करी के मामले में एक ट्रक को जप्त

 किया है बताया जा रहा है कि तस्कर ट्रक में हथियारों के साथ ली आए हुए थे. वन विभाग की टीम जब दबिश दी तब हथियार लहरा कर जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. फिलहाल वन विभाग की टीम ने ट्रक जप्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र छपारा की पश्चिम बीट के जंगल में कूप कटाई का सागौन कटा हुआ रखा हुआ था. जिसे तस्कर ट्रक में लोड कर योजना बाद तरीके से ले जाने की तैयारी पर थे. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी.जहां से ट्रक 20 नग सागौन के लट्ठे लोड मिले हैं. जिसकी कीमत 1लाख 81हजार735 रुपए बताई जा रही है. इस मामले में अज्ञात तशकारो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस ट्रक को जप्त करने पर वनरक्षक निरंजन मर्सकोले को मिली मुखबीरी पर पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि इस मामले में कई आरोपी शामिल हो सकते हैं जिस तरीके से भारी भरकम सागौन के लट्ठे ट्रक में लोड करने तस्कर पहुंचे थे जिसमें आसपास के लोग भी इस तस्करी में शामिल हो सकते हैं। वहीं वन विभाग की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इसकी जांच कर रही है

इस कार्यवाई के दौरान सराहनी भूमि का पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संजय जयसवाल वनपाल चंद्र विनय सिंह शकीर अब्बास खान वनरक्षक निरंजन मार्शकोले वनरक्षक कृष्ण कुमार वनपाल संतोष विश्वकर्मा वनरक्षक बसंत धुर्वे स्थाई कर्मचारी ओमशंकर यादव सुरक्षा श्रमिक अमरचंद भलावी सुरक्षा श्रमिक रिमलाल उइके सुरक्षा श्रमिक मौजूद रहे जिनकी कड़ी मशक्कत से सागौन तस्करी के मामले में ट्रक जप्त किया गया है गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह का मामला बरघाट में भी सागौन तस्करी का सामने आया था जिसमें वन विभाग की टीम ने दो चार पहिया वाहन और ट्रक भी जप्त किया है वही इस मामले में नेशनल हाईवे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए जिनके पास हथियार होना भी बताया जा रहा है वन विभाग के कर्मचारियों के सामने हथियार लहराते हुए आरोपी फरार हो गए।

ट्रक बरघाट का बताया जा रहा है जिसमें ट्रक के आसपास कलर ब्रदर एस लिखा हुआ है जिसका मालिक बरघाट का रहने वाला है फिलहाल इस मामले में वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी है तस्करी के मामले में कितने आरोपी शामिल है जिस पर जांच कार्यवाही जारी है।

*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad