खैरागढ़-लोकसभा की तैयारी में जिला भाजपा युवा मोर्चा
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला भाजयुमो युवा मोर्चा द्वारा जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के उपस्थिति अनिवार्य थी, जिसमे प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू,प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा मंत्री पियूष ठाकुर, जिला महामंत्री रामाधार रजक,जिला भाजपा मंत्री शशांक ताम्रकार एवं मंडल महामंत्री आलोक श्रीवास के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ,
सर्व प्रथम जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा की हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा की पूरी टीम बहुत अच्छे तरीके से काम की अपने अपने बूथों में पर किसी कारण वश हम पीछे रहे गए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आगे बढ़ते हुए हमको देखना है की हमारी गलती कहा हुई चूक कहा हुई इसको सुधार करते हुए हमे अपने अपने बूथ में गांव में और मंडल में आने वाले लोकसभा चुनाव में हम कैसे जीते इसकी चिंता करनी है और जिस बूथ से हम पिछड़े तो क्यों पिछड़े इसकी भी चिंतन करनी है । जिला भाजपा मंत्री शशांक ने नरेंद्र मोदी एप के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जिसमे एंबेसडर बनाने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है भाजपा के द्वारा उस पर उन्होंने अपनी बात रखी और सभी से नरेंद्र मोदी एप को डाउनलोड भी तत्काल करवाया.
पीयूष ठाकुर ने बताया कि मंडल सशक्तिकरण में हमे अपने अपने बूथ को कैसे मजबूत और करना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी साझा की साथ ही 9 दिवसीय मंडल विस्तारक की नियुक्ति कर मंडल को मजबूत करने की बात कही और गांव गांव पहुंच कर केंद्र सरकार की योजना को प्रचार प्रसार कर लाभान्वित लोगो से चर्चा जैसे अन्य विषयों पर बात कही,वही घम्मन साहू ने बताया की भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें आपको सिर्फ मेहनत करने की जरूरत है और युवा मोर्चा से आने वाले भाजपा की भविष्य है बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक का ध्यान इस पार्टी में रखा जाता है,जिला,मंडल और बूथ तक की पूरी टीम को कैसे मजबूत करना है इस को हमको चिंता करनी है साथ ही बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा की नियुक्ति करने पर भी उन्होंने जिला भाजयुमो अध्यक्ष को कहा जिससे हमारा बूथ और मजबूत हो सके..
बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रेमसागर गुप्ता ने किया साथ ही आभार जिला महामंत्री मिनेश ने किया..
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष
अर्जुन क्षत्रिय,शैलेश जैन,राकेश वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मंजीत ठाकुर जिला मंत्री शोएब रजा,नवीन चंद्राकर,पं.शैलेंद्र मिश्रा,विक्की कुर्रे,सौरभ जांघेंल मंडल अध्यक्ष ललित चोपड़ा,अनुज साहू,रवि भावनानी, दिलेश्वर यदु,जयप्रकाश साहू,साकेत श्रीवास्तव,अनीश दादू,लेखराम साहू,दिवेश वर्मा,मुकेश वर्मा,राकेश यादव,रेखचंद जांघेल,जागेश्वर janghel,शैलेंद्र त्रिपाठी,सतीश वर्मा,गोविंदा वर्मा,कैलाश नागरे,उमेश वर्मा,ओमकार वर्मा,प्रमोद भगत,बबलू श्रीवास,अनिमेष महोबिया,तुलाराम साहू सहित अन्य मौजूद थे
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.