डोंगरगांव
17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन मे पहुंचे शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राएँ।
दिनांक 30 व 31 दिसम्बर 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भाटापारा मे 17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि सुपर 30 के आनंद कुमार है प्रतिवर्ष देश के सामान्य परिवारों के 30 बच्चों को लेकर आई आई टी की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं और इस कार्यक्रम में 10 से अधिक इसरो वैज्ञानिक, 25 से विषय विशेषज्ञ व देश के 25 अलग-अलग राज्यों से 600से अधिक छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।
इस आयोजन मे प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा टीम भी शासकीय विद्यालय के बच्चों के साथ सम्मिलित हुए। बच्चे इस कार्यक्रम मे न केवल प्रदर्शनी को देखे व वैज्ञानिकों से मिले व सुने वरन बच्चों ने भी अपने प्रयोग इस प्रदर्शनी में दिखाया।
बच्चों का कहना है कि प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के साथ इतने बड़े मंच पर पहुंचकर उनमें नए उत्साह का संचार हुआ है। ऐसे अवसर मिलते रहने पर गांव के बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार गांव व देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.