Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, December 31, 2023

डकैती की घटना ने क्षेत्र को दहशत में डाला अर्धरात्रि में हथियार बंद डकैतो ने धमकी देकर डाला डाका पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहूंचकर बारिकी से अवलोकन किया

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश


डकैती की घटना ने क्षेत्र को दहशत में डाला 





अर्धरात्रि में हथियार बंद डकैतो ने धमकी देकर डाला डाका


पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहूंचकर बारिकी से अवलोकन किया  


सी एन आई न्यूज सिवनी 

केवलारी-  सुने घरो में चोरी होते तो बहुत सुना है लेकिन खुलेआम रात के अंधेरे  मे हथियारों के साथ घर में घुसकर डकैती करने का मामला ने क्षेत्र को संसय में डाल दिया है। श्रीमति डेहरिया ने बताया पिस्टल ,बंदुक ओर कुल्हाड़ी से लेस पांच नाकाब पोश डकैत खेतो के रास्ते बाउंड्री में लगी मुर्गा जाली को कटर से काटकर बाउंड्री की दीवाल कूदकर घर के अंदर पीछे की ओर से प्रवेश करके दरवाजा तोडकर अंदर दाखिल हुए।डकेतो ने हथियार की दम पर नगदी ओर जेबरात लूट ले गये।बीती रात दिनांक  29/12/2023 रात्रि लगभग 1वजे वार्ड नंबर 14 तिलक वार्ड में सालो से निवासरत शिक्षक दीपक डेहरिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे है।परिवार के पति पत्नी ओर दो बच्चे अपने अपने कमरे में जाकर रात्रि मे विश्राम कर रहे थे।इस बीच करीबन रात्रि 1:00 बजे पीछे की ओर से दीवार कूदकर दरवाजे के लॉक को तोड़कर जब डकैत अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तो दीपक डेहरिया की पत्नी स्नेहलता डेहरिया आवाज सुनकर उठी और उन्होंने जब पूछने की कोशिश करी तो उनके ऊपर हमला करते हुए धमकी दी गयी किआवाज नहीं करना नहीं तो खत्म कर देंगे।हमले से बचाव करते हुए स्नेहलता को

बाएं हाथ पर धारधार हथियार से चोट भी पहूंचाई ओर कहा गया मुंह खोला तो जान से मार देंगे ऐसा कहने हमला करने पर परिवार दहशत में आ गया फिर भी दीपक डेहरिया जी ने फिर एक बार कोशिश की तो उनके ऊपर भी हथियार से हमला कर पैर में चोट पहुंचाई अपने और अपने बच्चों की जान बचाने के लिए परिवार जन सहम गया। इसका फायदा उठाते हुए डकैतों ने घर में रखी तकरीबन दो लाख की ज्वेलरी एवं 24000 हजार नगदी कैश लेकर फरार हो गये। इतना भयभीत मंजर देखकर परिवार वाले लोग भी क्या करें क्या ना करें उसको देखते हुए अपना मानसिक संतुलन को सचेत किया और फिर पुलिस को तुरंत सूचना दिया ।थाना प्रभारी किशोर बामनकर को सूचना मिलते ही बल के साथ मौके पर पहूंकर सभी थाना क्षेत्र को अलर्ट किया कि केवलारी- मे डकैती हुयी है, पांच लोगों का समूह है। छानबीन शुरू करते हे। घटना की जानकारी किशोर बामनकर टीआई के द्वारा एसडीओपी केवलारी- एवं श्री राकेश कुमार सिंह  पुलिस अधीक्षक सिवनी को दी गयी।जानकारी लगते ही सुबह सुबह पुलिस अधीक्षक, डॉग स्क्वाड ओर बिशेष बल के साथ केवलारी- पहूंचे बारिकी से डकैतो का आना जाना ओर मकान के अंदर बाहर की स्तिथी का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थो को दिया। केवलारी जैसे शांति प्रिय क्षेत्र में घटित डकैती की घटना को लेकर के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है ।लेकिन एक बात तो स्पष्ट रूप से देखी जा रही है ओर समझ में आती है कि डकैती करने वालो को घर की सिचुएशन ओर परिवार की रैंकिंग की भली भांति जानकारी थी। पांच लोगों का दल था तो निश्चित ही था कि डकैती को अंजाम देने के लिये रात के वारह वजे के बाद मोबाइल फोन का उपयोग भी एक दुसरे ने लोकेशन एरिया से किया होगा । पुलिस ने डकैती का मामला पंजीबद्ध कर मौके वारदात स्थल के साक्ष्य के आधार पर जांच में जुटी हुयी है।

*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad