"जन भागीदारी का विश्वास, विकसित भारत का संकल्प" यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत टोहे मे...
"विकसित भारत संकल्प यात्रा" अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर के ग्राम पंचायत टोहे मे विकसित भारत संकल्प यात्रा मे शिविर आयोजित कार्यक्रम में संवाद कियामोदीसरकारकीजनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से विस्तृत चर्चा की.गई। और यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी i जी की गारंटीयों से सभी को अवगत करवाया गया.!! जहां पर अतिथियो का भव्य स्वागत किया गया। स्कूली बच्चो द्दारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मदन साहू जी, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि, घर-घर खुशहाली, छाई है,
#मोदी_जी_की_गारंटी_वाली_गाड़ी!!आपके गांव मेआई है।
जीवन को गढने व आगे बढ़ने के लिये विकसितभारतसंकल्पयात्रा ..काआयोजनहोरहाहै#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा में सभी की सहभागिता हो ये केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनियां में अपनी अलग पहचान बनाई है... प्रधानमंत्री जी ने विकास के प्रति जो दृष्टिकोण दिया है, उससे विकसित और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा भी विकास की इसी गति को बढ़ाने का एक और सशक्त कदम है। नये लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिले और प्रत्येक वर्ग के जीवन में खुशहाली आये, यही हम सभी काप्रयास है।समाज की अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पंहुचे। हरगरीब को ,जो उसका हक दिलवाया जायेगा। मुप्त इलाज,मुप्तराशन ,
नलजल की शुद्दपेयजल ,अच्छी शिक्षा
मातृत्व शक्त्ती युवा शक्तिकी उन्नति हो,किसानो की दुगनी आयहो,
अच्छानिर्माण कार्य हो,जनधन खाते हो, पक्का आवास,व स्वास्थय सुविधा का विषय हो ,ज्यादा से ज्यादा जन जन तक पहुंचे। यही इस शिविर का उद्देश्य है। आयेहम सब मिलकर इस शिविर को सफल बना़ये। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधिका अंधारे ,मंडल अध्यक्ष धरमू राम भूआर्य ओमप्रकाश चांडक
और ग्रामवासी एव अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.