पुलिस चौकी तुमडीबोड जिला राजनांदगांव छ0ग0
अवैध शराब बिक्री पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड की सख्त कार्यवाही।
धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।
आरोपी के कब्जे से 148 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 26.640 बल्क लीटर कीमती 11840 रू एवं एक नग एक्टिवा स्कूटी कीमती करीबन ₹60000 कीमती कुल जुमला कीमती 71840 रुपए जप्त किया गया।
आरोपी - ऋषि दास मानिकपुरी पिता किसन दास मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी अटल आवास मकान नंबर 46 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग सर के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अमित पटेल सर के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है दिनांक 30 दिसंबर 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG 08 AP 7284 में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर पुलिस चौकी तुमडीबोड़ स्टाफ द्वारा ग्राम मचानपार तालाब के पास नाकाबंदी कर रेट कार्यवाही किया गया। मौके पर एक व्यक्ति सफेद रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी के पैर दानी वाले जगह में दो प्लास्टिक की भरी बोरी ले जा रहा था बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 148 नग देशी प्लेन शराब 26.640 बल्क लीटर जुमला कीमती - 11840 रु मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 148 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 26.640 बल्क लीटर कीमती 11840 रु एवं 1 नग होंडा एक्टिवा स्कूटी कीमती करीबन ₹60,000 कुल जुमला कीमती ₹71840 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । और आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरुद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी कैलाश मरई, स.उ.नि. अनिल गहिने,आर. 1233 कमल नेताम एवं आर. 494 चन्द्र शेखर यादव की सराहनीय भूमिका रही है
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.