रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
मौसम के बदले तेवर ने किसानों की बढ़ाई समस्या,
खरोरा;-- पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में आए एकाएक बदलाव ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। हल्के बादल छाए रहने से बारिश की आशंका बनी हुई है।
लिहाजा, धान की लुवाई-मिजाई कर रहे किसानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। वहीं सब्जियों की खेती पर भी इनका विपरीत असर दिख रहा है। मंगलवार सुबह से मौसम का मिजाज फिर से बदल गया। खरोरा इलाकें में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई ।
दिनभर बारिश हो रही बारिश होने से किसान धान को सुरक्षित रखने काफी जद्दोजहद करते रहे। इधर, धान के साथ-साथ सब्जियों की खेती कर रहे किसानों को भी बेमौसम बारिश से नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है ऐसे में धान की खड़ी फसल और सब्जियों की खेती प्रभावित हो सकती है।
खेतों के साथ-साथ खलिहानों में भी फसल खुले में ही पड़ी हुई है ऐसे में बदली-बारिश से नुकसान की संभावना है। इधर, मौसम के करवट बदलने से धान खरीदी कार्य भी प्रभावित हो गई है। उपार्जन केन्द्रों में बोरियों को सुरक्षित रखने में समितियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वहीं अचानक बदले मौसम के तेवर के बाद हल्की गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। ठंडी हवाएं चल रही है जिससे ठिठुरन भी बढ़ गई है। ठंड की दस्तक के साथ ही नगर में अधिकांश जगहो पर अलावा भी जलते देखा गया। जिस पर आग पर ताप रहे लोगों ने ठंड से बचने के लिए आग पर हाथ सेकते नजर आए। मौसम बदलने से कोई बूंदाबांदी और बारिश से तापमान में कमी आई जिससे ठंड में तेजी एहसास होने लगा है
मौसम में आए बदलाव ने बढ़ाई किसानों की समस्या
धान सहित सब्जियों की खेती पर पड़ सकता है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.