खैरागढ़-कालेज छात्र ने किया शैक्षणिक भ्रमण
खैरागढ़ --- रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम एस सी , एम काम , एम ए एवं स्नातक छात्र छात्राओं का बस्तर जगदलपुर , तीरथगढ़ , चित्रकोट जलप्रपात ,दंतेवाड़ा आदि क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण छात्रसंघ प्रभारी जे .के .वैष्णव के नेतृत्व में 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर 2023 तक संपन्न हुआ। शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी जे के वैष्णव ने स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं को कालेज अध्ययन के साथ शैक्षणिक भ्रमण को आवश्यक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य बताते हुए स्थल अवलोकन को रेखांकित किया । प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश पीएससी परीक्षाओं में अधिकांश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में बस्तर , दंतेवाड़ा आदि क्षेत्रों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका उत्तर का छात्र स्वयं क्षेत्रों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त लेते हैं । शैक्षणिक भ्रमण में छात्र दलनायक रौशन (वासु) सिंह राजपूत , महेश , मनीष पटेल, देव सारथी , राहुल राजपूत , वेद , अमन , ईश्वर यादव, सचिन यदु , अजय ,अनिल सेन, चितरंजन , विवेक , जागृति यादव , कल्पना रजक , सुनील रीना वर्मा , काजल कोठले ,आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । उक्त जानकारी शैक्षणिक भ्रमण दलनायक वासू सिंह ने प्रदान किया ।
यमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.