दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाने में केन केरियर पूजा के साथ पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।आज शुक्रवार1दिसंबर को जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट बालोद में' केन कैरियर पूजा ' के साथ15वें पेराई सत्र का विधिवत हवन-पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। कारखाना प्रबंधन के सदस्यों, किसान और मिल अधिकारी- कर्मचारी ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां छोड़कर मिल के उन्नति के लिए कामना की।इस दौरान केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-24का शुभारंभ किया गया।इस पेराई सत्र में 75हजार मीट्रिक टन गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक आर पी राठिया,अध्यक्ष बलदू राम साहू, उपाध्यक्ष शंकर लाल नायक,सदस्य भोजराम डड़सेना, आशा राम साहू, भोज राम साहू,देवव्रत साहू,रामा साहू, ताम्रध्वज ठाकुर,त्रिलोकी राम साहू, सांवत राम साहू, चाणक्य यादव,जीएम एल के देवांगन, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह, लेखापाल तुलसी राम देवांगन,चीफ केमिस्ट चंद्रजीत सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर के पी सिंह, बॉयलर इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर,नारायण साहू एवं कारखाने के कर्मचारी भगत राम राणा, कृपा राम बलियार,भूषण देशलहरे, धर्मेंद्र सोनवानी,नरेंद्र सिन्हा,हीरा पन्ना मिरचे, संतोष सिन्हा ,मनोज सिन्हा, मुकुंद बंजारे ,संतोष गजेंद्र सहिव गन्ना किसान भी मौजूद रहे।मुहूर्त में गन्ना लाए किसानों का शाल श्रीफल भेंट कर कारखाना प्रबंधन के द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कारखाना के प्रबंध संचालक ने पेराई सत्र की बधाई देते हुए कृषकों से सफलता पूर्वक संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा की।उन्होंने बताया इस साल शक्कर कारखाना में 75 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो निःसंदेह पूरा होगा। उन्होंने कहा की शक्कर कारखाना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कारखाना को अपना मानकर कार्य करें जिससे यह कारखाना उन्नति की ओर अग्रसर हो।
प्रबंध संचालक आर पी राठिया ने कहा की मुझे यहां चार सत्र से कार्य करने का अवसर मिला और गन्ना उत्पादक किसानों के हित के लिए कई कार्ययोजना तैयार किये है जिसका लाभ गन्ना उत्पादक कृषकों को मिल रहा हैं समय पर किसानों को भुगतान किया जा रहा है।रिकवरी राशि भी दी जा रही हैं। किसानों को सभी प्रकार से सुविधा उपलब्ध हो ऐसा हर संभव प्रयास रहता है।
गन्ना किसान मिल को सहयोग करें
एमडी आर पी राठिया ने गन्ना किसानों पेराई सत्र में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा बीते साल की तरह इस साल भी गन्ना किसानों से मिल को सहयोग की आवश्यकता है ताकि लक्ष्य के अनुरूप हम शक्कर उत्पादन कर सके। उन्होंने बताया किसानों को परिपक्वता के अनुसार गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदाय की जा रही हैं।उन्होंने किसानों से साफ सुथरा एवं परिपक्व गन्ना ही नियत तिथि को ही आपूर्ति करने की बात कही है।
गन्ने का रेट तय करना सरकार का काम
अध्यक्ष बलदू राम साहू ने बताया गन्ने का किसान भाव बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हैं जो जायज है इसके लिए नई सरकार के आते ही चर्चा की जाएगी और गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेने की बात रखेंगे। उन्होंने कहा गन्ना किसान पेराई सत्र में मिल को सहयोग करें। प्रबंधन किसानों के साथ हैं, किसान मिल को गन्ना की आपूर्ति जल्द करे ताकि बिना किसी व्यवधान के कारखाने में पेराई हो सके।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.