लोकेशन/सिमगा
सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट
सहायता केंद्र लिमतरा थाना सिमगा।
लड़की को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
सिमगा। लड़की को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।मृतिका व आरोपी करते थे साथ में पढ़ाई। पढ़ाई के दौरान दोनों के मध्य हुआ था प्रेम प्रसंग। मृतिका को शादी का दिया था प्रलोभन आरोपी के प्रताडना से विवस होकर, नदी मे कूदकर मृतका ने किया था आत्महत्या। आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण, एवं एट्रोसिटी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा जिले में , महिला एवं बच्चों के विरुद्ध दर्ज अपराधिक मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा आशीष अरोड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी , मंजू लता राठौर थाना सिमगा के नेतृत्व में लिमतरा सहायता केंद्र प्रभारी नीरज दुबे द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरीत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया!
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि , सूचक हरिप्रसाद गहिरवार पिता पुनीत राम, उम्र 48 वर्ष, साकिन घुटीया थाना सरगांव जिला मुंगेली, ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी लड़की घटना दिनांक 23.09.2023 को लिमतरा पुल से शिवनाथ नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 70/2023 धारा 174 जा फौ, कायम कर जांच पंचनामा कारवाही में लिया गया, संपूर्ण मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतिका व आरोपी दुर्गेश यादव साथ , मे आईटीआई कर रहे थे , इसी बीच दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग हो गया आरोपी दुर्गेश यादव प्रार्थी की लड़की को लगातार शादी का प्रलोभन दे रहा था किंतु शादी नहीं कर रहा था मृतिका द्वारा शादी करने के लिए कहने पर आरोपी द्वारा मारपीट कर तुम सतनामी समाज की हो कहकर शादी से इनकार कर दिया जिससे मृतिका आत्मग्लानि वश, विवश होकर, नदी में कूद कर आत्महत्या करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 306 भादवी एवं 3-2-V- क, एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की अग्रिम विवेचना अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा द्वारा किया जाकर आरोपी दुर्गेश यादव को आज दिनांक 30.11.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय बलौदा बाजार के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया!
आरोपी का पूरा नाम पता-
दुर्गेश यादव पिता घनाराम यादव, उम्र 22 वर्ष ग्राम कतालबोड, थाना नंदघाट जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.