बिलासपुर
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए चार पिकप वाहन को फूड इंस्पेक्टर ने केंदा मंडी में पकड़ा।
केंद्रों में पहुँच रहा अवैध धान, मॉनिटरिंग का असर, बिक्री से पहले हो गई कार्रवाई।
बिलासपुर । बिचौलियों द्वारा किसानों की पर्ची पर धान बेचने की परम्परा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने ऐसे मामलों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर खाद्य विभाग अपनी पैनी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सेवा सहकारी समिति केंदा में मामला पकड़ा हैं यहां 3 किसान की पर्ची पर धान बेचते एक व्यापारी को पकड़ा गया। जांच टीम ने धान जब्त कर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की कृषक कृपाल सिंह ग्राम सिलपहरी, विजय कुमार ग्राम सिलपहरी व राम सिंह ग्राम बरपाली का धान सेवा सहकारी समिति केंदा में बेचने 1 दिसम्बर के लिए पर्ची काटी गई थी।
टोकन के आधार पर 3 किसान से 225 कट्टी धान ड्राइवर पारस जैन, हरिशचन्द्र,सोमदेव प्रजापति व अनिल पटेल के द्वारा लाया गया था । इस दौरान जांच अधिकारी खाद्य निरीक्षक अब्दुल कादिर खान मंडी उपनिरीक्षक नीतीश कुमार नायक मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। चारों ड्राइवर द्वारा इस धान को व्यापारी से लाना स्वीकार किया गया छत्तीसगढ़ धान उपार्जन नीति एवं मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 के तहत कुल 225 कट्टी धान जब्त कर लिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.