कार्यकर्ता स्वागत अभिनंदन समारोह में शामिल हुए विधायक मंडावी
भोजटोला जोन के समस्त कार्यकर्ता एवं देवतुल्य जनता के स्नेह आशीर्वाद का सदैव ऋणी रहूंगा: विधायक मंडावी
मोहला : मोहला-मानपुर विधानसभा अंतर्गत भोजटोला जोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहला-मानपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक इंद्रशाह मंडावी का भव्य स्वागत किया सभी ने मिलकर इस जीत का जश्न मनाया।
भोजटोला में मुख्य चौक से गली भ्रमण कर बाजे गाजे और पटाखों से स्वागत किया। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में जोन प्रभारी राजेंद्र चक्रधारी ने विधायक मंडावी को ढेर सारी बधाई दिया एवम जोन के समस्त कार्यकर्ता एवं मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मीना मांझी ने जीत का बधाई दिया एवम कहा की हमने क्षेत्र में रिकॉर्ड जीत को कायम रखा है हम भले विपक्ष में है पर पूर्व की भांति विधायक जी के संग लगातार जनता का सेवा करेंगे। हमारे विधायक क्षेत्र में विकास के अनगिनत कार्य कराए है हमारे मोहला मानपुर के लिए इंद्रशाह मंडावी ही विधायक और मुख्यमंत्री है। ब्लॉक अध्यक्ष नोहरू कुमेटी ने अभिनंदन के अवसर पर क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुनः लोकसभा की तैयारी के लिए जुटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक मंडावी ने स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के लिए भोजटोला जोन के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं तथा समस्त जनताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की भोजटोला जोन के समस्त कार्यकर्ता एवं देवतुल्य जनता के स्नेह आशीर्वाद का सदैव ऋणी रहूंगा। पिछले पांच वर्ष में एक विधायक के रूप में मैंने आप सबके मांग के अनुसार आपके ही सहयोग और आशीर्वाद से क्षेत्र के विकास के लिए 3 साल में ही अनेकों कार्य किया है पुल पुलिया, सड़क, उपतहसील, विद्युत सब स्टेशन, स्कूल निर्माण, आश्रम निर्माण जैसे कार्य हमने किए है। आप सबका आशीर्वाद मुझे फिर से मिला और पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए आपके मेहनत ने मुझे 31741 वोट से विजयी बनाया है इसके लिए मैं भोजटोला क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं देवतुल्य जनता का सदैव ऋणी रहूंगा। आज भी आप सबके काम के लिए मैं दिन और रात तत्पर रहूंगा। आगामी लोकसभा चुनाव में हमें विधानसभा की बढ़त को और आगे बढ़ाते हुए पचास हजार के पार ले जाना है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नोहरु कुमेटी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना मांझी, प्रवक्ता देवानंद कौशिक, जोन अध्यक्ष राजेंद्र चक्रधारी, लखन चक्रधारी, ईश्वर घावड़े, नंदकिशोर मेश्राम, लगनु राम चंद्रवंशी, कुमार कोरेटी, जवाहर बोगा, रामदेव मंडावी, इंद्रा घावड़े, तानु राम पोरेटी, हीरू विश्वकर्मा, संतलाल हिड़ामे, अशोक मांझी, जोहर साहू, लतखोर नूरेती, रोहिदास साहू, लीलाधर बधाई, जेपी मंडावी, सुरेश सहारे, रोहिदास ठाकुर, देवनाथ चक्रधारी, अजय सिंह राजपूत, गणपत टेकाम, कमलेश चक्रधारी, भावसिंह कुमेटी, संतराम चक्रधारी, चमरसिंह चक्रधारी, धरमू राम चक्रधारी, श्यामलाल हिड़ाम, शिवकुमार साहू, सजन बाई, ग्वालीन बाई, भगवान साय कुमेटी, कवल सिंह मंडावी, हेमदास मंडावी सही सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.