धरमजीत सिन्हा (डी जे) बनाए गए जिला भाजपा पि.व़ मोर्चा मंत्री
शुरुवाती दौरा से साइंस कालेज महाविद्यायल दुर्ग के छात्र रहे सन् 2008 से 2014 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) के छात्र संगठन के सदस्य के रूप में कार्य किया. इनकी शिक्षा बैचलर आफ आर्टस मास्टर आफू आर्टस (भूगोल), हीं बीएड, पी. जी. डी. सी. ए पूर्व में भारतीय शिक्षा-दिया, ए उपरान्त अपने गृह जिले मोहला मानपुर अ चौकी निरंतर समाजिक गतिविधियो भूमिका निभाते आ रहे है। युवा मोर्चा मंडल महामंत्री, शक्ति केन्द्र प्रभारी, सह संयोजक, छ.ग बुध शस्तरीयकरण टीम के सदस्य निर्देश से दायित्व को निभाए है
अभी मोहला मानपुर अंचौकी से श्री धरमजीत सिन्हा (डी.जे) भ गोटा टोला निवासी पिछड़ा वर्ग से जिला मंत्री नियुक्त किया गया है।
जिला भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता ने इन्हे पि.व. मोर्चा मे दायित्व दिये जाने से खुशी जाहिर की है
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.