रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर लगा गणित मेला
खरोरा : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 22 दिसंबर को महान
गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी (पूर्व आचार्य वर्तमान में व्याख्याता गणित ) विशिष्ट अतिथि नारायण प्रसाद देवांगन (शा.प्रा. शाला नायक टॉड सहायक शिक्षक) व अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती ॐ. भारत माता एवं महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का परिचय आचार्य यशवनी निषाद के द्वारा एवं स्वागत छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गणित जैसे कठिन विषयों को सरल करने का अच्छा प्रयास विद्या भारती ने की है। इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष होनी चाहिए । कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे शिशु वर्ग में 100-01 उल्टी गिनती सिधी गिनती 21 से 25 तक पहाड़ा, प्रश्नमंच भाषण चित्रकला, रंगोली, गणित प्रादर्श गणित चार्ट पहेलियाँ, मापन लिखित प्रश्न. स्वरचित कविता, गणित मॉडल कक्षा एकादश के छात्र नसीब सोनवानी व छात्राएं निहारिका वर्मा ने महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन भास्कराचार्य आर्यभट्ट के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में 29 छात्र 76 छात्राएं कुल 105 छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। राष्ट्रीय गणित मेला को सफल बनाने हेतु गणित के आचार्या कुमारी प्रियंका वर्मा, कुमारी शोना वर्मा एवं विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु/भगिनीयों एवं भैया / बहनों में श्रेयांश वर्मा, खोमेश देवांगन का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन आचार्य यशवनी निषाद व श्रेया तिवारी ने किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.