साई मंदिर पिथौरा के आठवें स्थापना दिवस निकली शानदार शोभा यात्रा
महासमुंद जिले पिथौरा नगर में स्थित श्री साईं मंदिर के आठवें स्थापना दिवस हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया इस मौके पर पर साई पालकी शोभायात्रा नगर भ्रमण कर निकाली गई। साईं पालकी शोभयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने साईं के भजन गाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस दौरान साईं के भजनों में श्रद्धालु झूमते नजर आए। लोगों ने साईं पालकी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,
श्री साई मंदिर पुजारी महाराज ने बताया कि 15 दिसंबर शुक्रवार को मंदिर के आठवें स्थापना दिवस पर प्रातः कांकड़ आरती अभिषेक सतनारायण पूजा हवन, भजन-कीर्तन पालकी यात्रा के साथ रात्रि भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके मंदिर समिति के पदाधिकारी साई भक्त नगर के गणमान्य नागरिक काफी संख्या थे। संवाददाता रमेश श्रीवास्तव के रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.