नेशनल लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा में तीन परिवार हुये एक
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा :- नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधीन में आयोजित बेमेतरा कुटुम्ब न्यायालय में 27 प्रकरणों का निपटारा हुआ, जिनमें से तीन मामले में दंपत्तियों को एक साथ सुलह-समझौता कर भेजा गया।
जिसमें से एक प्रकरण परिवार न्यायालय बेमेतरा में प्रकरण में पत्नी करिश्मा पाटले ने अपने पति राजकुमार पाटले के विरूद्ध भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें दोनों का एक पुत्र प्रियांशु पाटले होने के बावजूद उनके मध्य गंभीर विवाद था तथा पत्नी अलग रह रही थी। पति राजकुमार पाटले थाना कुंडा, जिला कबीरधाम का निवासी है, जिसके विरूद्ध उसकी पत्नी श्रीमती करिश्मा पाटले ने अपराधिक मामला भी दर्ज कराया था, किन्तु परिवार न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिह बघेल ने 11 वर्षीय बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उभयपक्षों को काफी देर प्रयास कर समझाया। उक्त सुलह कार्यवाही के दौरान बच्चे ने भी न्यायाधीश से कहा कि मैडम मेरे माता-पिता को मिलवा दीजिए।न्यायाधीश के प्रयास के बाद उभयपक्षों के मध्य समस्त विवाद समाप्त हुआ तथा दोनों पति-पत्नी को साथ में न्यायालय से विदा किया गया। विदा के समय पति-पत्नी को सप्तपदी के सात वचन की प्रति, तुलसी का पौधा तथा नारियल दिया गया, एक-दूसरे का माला पहनवाकर एवं मिठाई खिलाकर अच्छा जीवन जीने की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। इस पूरी प्रयास के दौरान परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल के साथ साथी अधिवक्ता लालबहादुर शर्मा एवं डिकेन्द्र देवांगन उपस्थित थे एवं परिवार न्यायालय के समस्त स्टाफ भी उस सुखद पल के साक्षी बने।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.