रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
अग्रवाल महिला मंडल खरोरा के द्वारा कार्तिक के महीने में सामूहिक एकादशी का उद्यापन करवाया गया
खरोरा;--- हिंदू धर्म में सबसे शुभ और पुण्यदायी और सभी व्रतों में श्रेष्ठ देव उठानी एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल को मनाया गया । इस एकादशी का फल अमोघ पुण्य फलदाई बताए गए हैं । इस दिन उपवास रखना बेहद शुभ माना जाता है । वहीं निर्जला या जलीय पदार्थो पर उपवास रखना विशेष फलदाई है । एकादशी व्रत को व्रतराज की उपाधि दी गई है । अग्रवाल महिला मंडल खरोरा के द्वारा कार्तिक के महीने की देवउठनी ग्यारस को सामुहिक एकादशी उद्यापन कराया गया l इस सामुहिक एकादशी उद्यापन में
सुशील , श्रीमती रंजना अग्रवाल
सत्यनारायण ,श्रीमती उमा देवी अग्रवाल
वल्लभ अग्रवाल श्रीमती सविता देवी अग्रवाल नवल किशोर ,श्रीमती गीता देवी अग्रवाल . श्रीमती शीला देवी अग्रवाल
प्रवीण ,श्रीमती रूचि अग्रवाल
गोपा,श्रीमती शकुन अग्रवाल .श्रीमती सुधा देवी अग्रवाल सत्यनारायण जी ,श्रीमती माया देवी अग्रवाल
पुरुषोत्तम ,श्रीमती तारामणि अग्रवाल
प्रकाश ,श्रीमती ममता देवी अग्रवाल ने उद्यापन किया I अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि महिला मंडल के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया I श्याम मित्र मंडल एवं अग्र बंधुओं ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया I
कार्तिक महीने की देवउठनी एकादशी को 11 सामूहिक एकादशी उद्यापन कराया गया । इस अवसर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.