जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मंगलवार को जिले के अतिथि शिक्षकों ने पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सी एन आई न्यूज सिवनी
इस मामले में पीड़ित अतिथि शिक्षकों ने बताया कि पिछले 4 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिसके चलते आर्थिक तांगहाली से उन्हें जूझना पड़ रहा है। वेतन के लिए कई बार अधिकारी को अवगत भी कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं इससे पहले भी उनका वेतन रुका हुआ था जब इस मामले में अधिकारियों को अवगत कराया गया तब कहीं जाकर वेतन मिला था और अब वही स्थिति पुनः निर्मित हो गई है। पिछले चार महीना से वेतन नहीं मिलने से पीड़ित शिक्षकगण परेशान है।
वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने अतिथि शिक्षकों को बताया कि उन्होंने वेतन दिए जाने की कार्यवाही वाले पत्र को फॉरवर्ड कर दिया है। साथ ही उन्होंने अतिथि शिक्षकों को यह भी बताया कि कलेक्टर ने भी पत्र को ऊपर फॉरवर्ड कर दिया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि वे इस संबंध में बीईओ कार्यालय जाएं और वहां अपनी समस्या से अधिकारी को अवगत कराए। पीड़ित अतिथि शिक्षक बुधवार को बीईओ कार्यालय जाकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.