स्वरांजलि' में बही 'भक्ति रस' की धारा
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....श्रीमती सुधा श्रीवास्तव फाउण्डेशन रतनपुर द्वारा 'स्वरांजली' कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें श्रीकृष्ण भक्ति धारा के मशहूर गीतकार संगीतकार एवं गायक मदन सिंह ठाकुर बिलासपुर, श्री सतीश पाठक सिरगिट्टी, श्री उत्तरा पटेल एवं श्री ईश्वरी पटेल तुर्काडीह, श्री धनंजय यादव बिरकोना एवं गायिका डाक्टर श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव बलौदा बाजार के सुमधुर गीतों ने समां बांध दिया.
देर रात तक चले इस आयोजन में कृष्ण भक्ति रस में सराबोर एक से बढ़कर एक भक्तिगीतों ने श्रोताओं को रसविभोर कर दिया. इसके पहले फाउण्डेशन के संयोजक ब्रजेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा सचिव मुकेश श्रीवास्तव ने गायक कलाकारों का स्वागत किया.ज्ञात हो की दीपमाता सम्मान से सम्मानित श्रीमती सुधा श्रीवास्तव की स्मृति आयोजित स्वरांजली कार्यक्रम उनके सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य किया गया।साथ ही सुधा फाऊंडेशन निकट भविष्य में सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के माध्यम से उनके रचनात्मक कार्य को आगे बढ़ाएगी, कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती सुधा श्रीवास्तव, श्रीमती सीता शर्मा, मधु श्रीवास्तव, श्याम शर्मा, अनिल चंदेल, रघुनंदन श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव, वनिता श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव का विषेश योगदान रहा।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.