मोहला में "मनखे-मनखे एक समान" के संदेशवाहक गुरु घासीदास जी की जयंती धूमधाम से मनायी
मोहला - छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती पर्व 1 से 31 दिसम्बर तक गुरु पर्व के रुप मे पुरा छत्तीसगढ़ और देश भर मे जहा सतनामी समाज है और सत्य को मानने वाले लोग निवास करते है वहा पुरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है और "मानव -मानव एक समान " के संदेश को पुरे देश मे प्रसारित किया जाता है ! सतनाम अपने आप मे एक क्रांतिपथ है इसमे चलने वाले सभी लोग सतनाम आंदोलन का अनुकरण करते है इस आंदोलनकारी को सतनामी समाज कहते है। समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय के भावना को जन जन तक हमारे सतनामी समाज ने पंथी गीत, नृत्य के माध्यम से आम जन तक पहुचाए है। उक्त उद्गार बलराम चेलक जिलाध्यक्ष सतनामी समाज के रहे जिनके अध्यक्षता में गुरु घासीदास जी के जयंती का कार्यक्रम ३१ दिसम्बर २०२३ को पुरे उत्साह के साथ मोहला मुख्यालय मे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डा.राजाराम बनर्जी प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज आईएसएसओ, विशेष अतिथी डिग्री रात्रे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ (इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन), दिनेश देशलहरे (जिला महंत दुर्ग), पुरानिक लाल चेलक जी (पंथी पितामह ), अब्दुल खालीक (उपसरपंच मोहला)
दौलत रात्रे (जिलाध्यक्ष महासमुंद) के सानिध्य में संपन्न हुआ है।
सतनामी समाज ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्रों मे अग्रणीय सुधार करने का काम किया है इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षाविद् डा राजाराम बनर्जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन के कर कमलो के द्धारा बच्चों के ट्युशन क्लास का उद्घाटन किया गया जिसके लिए 50000 रू.मोहला मानपुर चौकी के जिलाध्यक्ष श्री बलराम चेलक और समाज को सहायता राशि प्रदान किया है।
कार्यक्रम मे जिला के सभी पदाधिकारीगण अश्वनी देशलहरे जी, नरपत बंजारे, जीवन मारकंडेय, हरीदास बघेल, लक्षण खिलाड़ी श्रवन भारती, सुदर्शन खिलाड़ी, जनक खिलाड़ी, के.के.भारती, बचन चंदेर, रुकमन चंदेल, डिलेशवर, भवन गहने, भारती बलराम चेलक, सुप्रिती खांडे , प्रेमलता, नरपत बंजारे भारती, सुदर्शन खिलाडी के उपस्थित मे संपन्न हुआ है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.