महासमुंद।
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम रखा गया
दिनांक 30-01- 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा पहली, दूसरी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में माताओं को घर में ही रहकर बच्चों को अपने ही घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग कर शिक्षा देने के तरीक़ा बताया गया।
जिससे बच्चे घर में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। बच्चों ने पुष्प, तिलक,चरण स्पर्श कर माताआओं का स्वागत, अभिनंदन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाषायी कौशल के अंतर्गत माताओं को गतिविधि के साथ अक्षरों को जोड़कर शब्द बनाना बताया।माताओं ने बच्चों को अक्षर दिए और बच्चों ने अक्षरों से जोड़कर नए शब्द बनाए।
गणितीय कौशल के अंतर्गत गतिविधि में इकाई ,दहाई की समझ को बताया गया। इस गतिविधि में माताओं को बच्चों ने लकडी की स्टिक के 01और 10 -10 की संख्या में बंडल बनाने को दिया। माताओं ने रबर बेल्ट से बांधकर बंडल को पूरा किया। इस प्रकार गतिविधि के माध्यम से माताओं को बच्चों से घर में ही इस प्रकार से बच्चों को पढ़ाने के तरीके सिखाए गए। इस अवसर पर प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती,जमुना, प्रतिमा, सुरेंद्री ,मंदाकिनी ,लक्ष्मी, उर्मिला पद्मा, राधाबाई ,ताराबाई एवं बच्चे उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.