फुट बाल फॉर स्कूल कार्यकर्म का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में संपन
अहमदाबाद । स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सहयोग से देश भर के स्कूली छात्रों के लिए फीफा का महत्वाकांक्षी फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम शुरू किया है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में वटवा के विधायक श्री बाबू सिंह जादव के द्वार अहमदबा के 100 विभिन विद्याल के फुटबॉल छात्र छात्रा को 600 फुटबॉल वितरित किया कयाकर्म की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल श्री रवीन्द्र दीक्षित एवम जिला खेल कूद अधिकारी श्री अमित चौधरी ने किया,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.