राजनंदगांव
देवकट्टा के ग्रामीणों ने गौठान में किया श्रमदान।
सरकार के गौठान के प्रति उदासीन रवैया देखकर देवकट्टा के ग्रामीणों ने गौठान बचाऔ अभियान चलाया
डोगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम देवकट्टा में ग्रामीणों के जागरूकता. से गौठान में साफ सफाई पैरादान घेराबंदी कर गांव में लावारिस घूमने वाले जानवरों को वहां रखना की व्यवस्था पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा को ग्रामीणों ने बताया की पिछला सरकार में गौठान की देखरेख एवं पैरा ढुलाई के लिए राशि दिया जाता था जिससे गांव-गांव में गौठान बनाकर पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था होता था लेकिन वर्तमान सरकार में गौठान के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है जिसमें नए साल 2024 की शुरुआत गौ माता की सेवा से करने की बिड़ा देवकट्टा के ग्रामीणों ने लिया जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम के पटेल सतीश कंवर, पुरन वर्मा ,अनिल वर्मा, कीर्तन कंवर,
उद्धव कंवर, मिश्री पटेल,गौकरण पटेल ,शंकर कंवर,पारथ पटेल, चुम्मन पटेल कमेश साहू,टोमन पटेल घनश्याम साहू हरक पटेल, तुलाराम महिलांगै, सुखदास घोघरै एवं पूरे ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.