जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सहायक आयुक्त ने लखनादौन विकास खंड के विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर की गई कार्रवाई
सी एन आई न्यूज सिवनी/ लखनादौन
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी एवं विकास खंड अधिकारी लखनादौन के द्बारा मंगलवार 09 जनवरी 2024 को वि.ख.लखनादौन अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शास. उच्च माध्य विद्यालय धनककडी के.प्रभारी प्राचार्य श्री इन्द्र जीत सिंह डेहरिया से शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर प्र प्राचार्य श्री इन्द्र जीत सिंह डेहरिया द्वारा गैर जिम्मेदाराना जबाव दिये जाने तथा संस्था की बेसिक जानकारी नहीं होने के संबंध में श्री डहेरिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षक श्री विमल डहेरिया, श्रीमती राधा झारिया एवं श्रीमती कल्पना जाटव को एक दिन अवैतनिक किये जाने की कार्यवाही की गई है। इसी तरह शास.एकी. मध्य.शाला धारपाठा के निरीक्षण के दौरान प्राथ. शिक्षक श्री मस्तराम चौकसे के अनुपस्थित पाये जाने पर अवैतनिक किये जाने की कार्य वाही की गई है तथा एकी. माध्य.शाला धारपाठा प्राथ. शिक्षक श्री अभय सोनी बिना आवेदन अवकाश में रहने एवं अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबन की कार्य वाही की गई है।शास माध्य.शाला बंजारी के निरीक्षण के दौरान मध्य. शिक्षक श्रीमती रश्मि सोनी के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किये गये है तथा शासन. हाईस्कूल बंजारी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य श्री जयवर्धन जैन सक्षम अधिकारी से बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर इनका दो दिवस का अवैतनिक किये जाने की कार्य वाही की गई है।
इसी तरह आदिवासी कन्या आश्रम घनककडी का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान आश्रम का संचालन विधिवत पाया गया। अधीक्षिका को आश्रम में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.