'आपके द्वार, भारत सरकार' के थीम को लेकर संकल्प यात्रा का क्रम जारी
'विकसित भारत, संकल्प यात्रा' अंतर्गत प्रचार रथ केन्द्र शासन की योजनाओं की जानकारी और संदेश को लेकर विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत केजुवां और कसलबा में पहुँचा। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष ज.पं. सरायपाली ने सभी को विकसित भारत के संकल्प को दोहरा कर इसका शुभारंभ किया। सीईओ सरायपाली अमित कुमार हालदार ने केन्द्र शासन की सभी योजनाओं के शत प्रतिशत लाभ के लिए जागरूक हो कर इसमें सहभागिता देने के लिए जनसमुदाय को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल सरायपाली ने इस शिविर के उद्देश्य और योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। मंच संचालक के रूप में व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नायक ने अपने दायित्व का निर्वहन किया।
उल्लेखनीय है कि जनसमुदाय के बीच विभिन्न वर्गों यथा - किसान, युवाओं, महिलाओं के लिए केंद्र शासन की योजनाओं के लाभ देने एवं शत प्रतिशत पहुँच के लिए यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन के पड़ाव में ग्राम पंचायत केजुवां और कसलबा में नववर्ष के प्रथम दिन शिविर लगाया गया।
ग्राम पंचायत केजुवां के शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा 'मेरी कहानी, मेरी जुबानी' के अंतर्गत जनसमुदाय के बीच योजना से मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ को बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के हितग्राहियों में सोनिया पारेश्वर, मोंगरा चौहान, लक्ष्मी बरिहा, संध्या मांझी, यामिनी नाग, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों नीलकुंवर चौहान, घासीराम नाग, हेमाद्रि नाग, प्रेरणा सिदार, पीएम उज्जवला योजना के हितग्राहियों में गोमती नायक, जयमोती, कृषि विभाग के लाभार्थियों में दीनानाथ नायक, रमेश पटेल, केशव नायक, सनत नायक, महेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के लाभार्थियों में जमुना मांझी, संपत्ति साहू एनआरएलएम के हितग्राहियों सोनिया, अहिल्या, जमुना, पीएम आवास योजना केतन विशाल, सविता मांझी,अहिल्या हीरा, संतोषी बरिहा ने अपनी कहानी को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा मोंगरा चौहान, बद्रिका बरिहा, झरना साहू, हेमकुमारी बड़े, भोजमोती प्रधान का गोदभराई तथा कायरा विशाल का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, मिडिल एवं प्राथमिक स्कूल केजुवां के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं लोकगीत - लोकनृत्य से सजी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। ऑनस्पॉट ऑनलाइन क्वीज़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में प्रथम - रूद्रा पटेल, द्वितीय - भोजकुमारी पटेल, तृतीय - खिरोद्र जेरी को मंच पर सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत कसलबा में इस शिविर के आयोजन हेतु निर्धारित समय दोपहर 2 बजे इसे प्रारंभ किया गया। जनसमुदाय के भीड़ से उत्सव का माहौल बन गया। शासकीय मिडिल एवं प्राथमिक स्कूल कसलबा, बड़ेपंधी के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बालिकाओं ने शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे 'बालिका आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण' को मंच पर प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरीं। अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को तैयार करने में सहयोगी शिक्षकों को मंच पर सम्मानित किया गया। 'मेरी कहानी, मेरी जुबानी' के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने क्रमशः अपनी कहानी प्रस्तुत किया जिनमें पीएम उज्जवला योजना के तपस्विनी सिदार, राजकुमारी भोई (बड़ेपंधी), कृषि विभाग के मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना महेंद्र कुमार भोई, पीएम फसल बीमा आनंद विलास भोई, किसान सम्मान निधि अरुण बाघ, किसान क्रेडिट कार्ड कविराज साहू, महिला एवं बालविकास विभाग के लाभार्थियों में ग्राम कसलबा के लक्ष्मी भोई, मालती चौहान, अंजना बरिहा तथा ग्राम बड़ेपंधी के दुर्गेसिनी, बासंती, राजश्री भोई, हिना भोई और गोदभराई में लक्ष्मी भोई, शीला बरिहा, निंद्रा बरिहा अन्नप्राशन में योगेन्द्र प्रधान शामिल थे। ऑनलाइन क्वीज़ प्रतियोगिता के विजेता प्रथम - सुमित प्रधान, द्वितीय - निखिलेश प्रधान, तृतीय - अर्जुन प्रधान बने।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में प्रदीप साहू (मण्डल अध्यक्ष बलौदा) ने अपने उद्बोधन में जनता के सभी मांगों पर ध्यान देते हुए प्राथमिकता के क्रम में राज्य शासन से समन्वय स्थापित कर योजनाओं के लाभ के लिए संकल्प के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने जनसमुदाय के बीच के किसी भी जनहित के कार्य के लिए तत्परता से पूर्ण सहयोग हेतु वचन दिया। केंद्र सरकार के सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए जागरूक किया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी ने अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री के समग्र विकास के साथ भारत देश को वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत निर्माण' के संकल्प के प्रति सहयोग और समर्पण हेतु संदेश दिया। इन शिविरों में सतत रूप से सहभागी बने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को सहृदय धन्यवाद दिया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी बीआरसीसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल ने किया।
इन शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सरायपाली के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि गण ओमप्रकाश चौधरी, प्रदीप साहू, रिंकू उबोवेजा, नरेंद्र प्रधान, नेपाल बिशी, विजय प्रधान, जयशंकर प्रधान, मनोज प्रधान (सरपंच कसलबा), संतलाल जगत (उपसरपंच कसलबा), संजय गिरी, रेशमलाल सिदार, दीनानाथ नायक, मनोहर खाखा, प्रभावती मांझी (सरपंच केजुवां), मधु नेताम (उपसरपंच), रामसिंग नायक, उद्धव गिरी, सखाराम नायक, गोविन्द नायक, निराकार पारेश्वर, पंच गण अहिल्या साहू, साहबीन बरिहा, अशोक प्रधान (कसलबा), नरेंद्र साहू (सचिव केजुवां), नरसिंह प्रधान (सचिव कसलबा), सीएल पुहुप (प्राचार्य), भोलानाथ नायक (समन्वयक), रोजगार सहायक केशव नायक (केजुवां), विरेंद्र नंद (कसलबा) आदि शामिल थे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की टीम के साथ-साथ ग्राम पंचायत केजुवां एवं कसलबा, ग्राम बड़ेपंधी के माताओं, कृषकों, युवाओं के साथ विद्यार्थियों सहित जनसमुदाय इस कार्यक्रम के सहभागी बने।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.