जिले में अभी पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक - कलेक्टर
हड़ताल के कारण पेट्रोल, डीजल एवं अन्य वस्तुओं की आपूर्ति न हो बाधित
जिले के ड्राईवर्स के हड़ताल के दौरान आवागमन नहीं होना चाहिए बाधित
जनसामान्य में नहीं होनी चाहिए अफवाह एवं भ्रम की स्थिति
पेट्रोल एवं डीजल के आवागमन के लिए प्राथमिकता से करें समन्वय
मोहला 02 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मति रत्ना सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में पेट्रोल एवं गैस के सेल्स ऑफिसर्स की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि हिट एवं रन कानून में परिवर्तन के मद्देनजर ट्रक, बस एवं अन्य वाहन चालकों के हड़ताल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत है। हड़ताल के दौरान आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग से समन्वय करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। जनसामान्य में अफवाह एवं भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी जाम की स्थिति न बनें, इसके लिए सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगातार पेट्रोल पम्प का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। हड़ताल के कारण पेट्रोल, डीजल एवं अन्य वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के आवागमन के लिए प्राथमिकता से समन्वय करें। उन्होंने कहा कि ड्राईवर की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल एवं डीजल का आवागमन बाधित न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति की जा रही है, उन्हें सुरक्षित पहुंचाने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जिले में 15 पेट्रोल पंप है, सभी जगह पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल डीजल की उपलब्धता है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दिप्ती गौते, खाद्य अधिकारी श्री आशीष रामटेके उपस्थित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.