घर घूसकर मारपीट व तोडफोड करने वाले 02 अद्यतन बदमाश गिरफ्तार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर......थाना रतनपुर क्षेत्रर्गंत सोनारपारा रतनपुर निवासी यश सोनी दिनांक 20.02.2024 के शाम 04.00 बजे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के आलोक देवांगन और रोशन निर्मलकर प्रार्थी के घर के दरवाजा को ईट से मार रहे थे जिसे प्रार्थी के पिता के द्वारा मना करने पर दोनो बदमाशो द्वारा अश्लील मां बहन की गालिया देते हुये घर अंदर घूस गये और झगडा करने लगे दोनो बदमाश शराब के नशे मे थे प्रार्थी यश के द्वारा गाली गलौच करने से मना करने तथा घर से बाहर निकलने की बात कहने पर बदमाश आलोक देवागन के द्वारा अपना बेल्ट निकालकर यश को मारपीट करना शूरू कर दिया तथा साथी रोशन निर्मलकर के द्वारा घर में उत्पात मचाते हुये टीव्ही को तोडफोड कर दिया मोहल्ले वाले आकर बीच बचाव किये । प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित थाना पेट्रोंलिग को दोनो बदमाश की पतासाजी हेतु मौके पर रवाना किया। जो उक्त दोनों आरोपीयो को थाना लाकर आज दिनांक को गिरफतारी कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। गिरफतार आरोपी :-1.आलोक देवागन पिता श्री कृष्णा देवागन उम्र 19 साल निवासी सोनारपारा थाना रतनपुर 2. रोशन निर्मलकर पिता रामेश्वर निर्मलकर उम्र 18 साल साकिन सोनापारा रतनपुर


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.