मोहला /छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक व पत्रकार वार्ता
मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन
जिले में 2279 नये मतदाता बढ़े
आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने का कार्य किया गया है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी को किया गया था। मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन किया गया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक व पत्रकार वार्ता लेकर इसकी जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि जिले में 2279 नये मतदाता का नाम इनमें 739 पुरुष मतदाता एवं 1540 महिला मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है।
जिले में कुल 218416 मतदाता का नाम मतदाता सूची में है। 107188 पुरुष मतदाता एवं 111228 महिला मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है। कलेक्टर ने बैठक में अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची का अवलोकन करते हुये ऐसे मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवश्यक पहल करने कहा। उन्होंने कहा कि अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करायेंगे। विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में 216137 मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित था। इनमें 106449 पुरुष मतदाता एवं 109688 महिला मतदाता का नाम शामिल था। Saty में अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते, एसडीएम डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य सहित सभी राजनितिक दलो के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.