जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल द्वारा किया गया थानो का आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा थाना छुईखदान, थाना गंडई, थाना मोहगांव एवं थाना साल्हेवारा का आज दिनांक 08.02.2024 को थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया
अपराधो के नियंत्रण के सबंध में दिया गया अवश्यक दिशा निर्देश
लंबित प्रकरण के शीघ्र निराकरण करने दिया गया दिशा निर्देश
नक्सल थानो की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं सुरक्षा संबंधित हिदायत दिया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल द्वारा थाना छुईखदान, थाना गंडई, थाना मोहगांव एवं थाना साल्हेवारा का आज दिनांक 08.02.2024 को थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री प्रशांत खाण्डे भी उपस्थित थे, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नक्सल थानों में सुरक्षा व्यवस्था संबंधित विशेष हिदायत दिया गया साथ ही थाना के लंबित गंभीर अपराध की डायरी का बारिकी से अध्ययन कर अग्रिम विवेचना के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, एवं अन्य लंबित अपराध, मर्ग शिकायत के शीघ्र निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया व थाना में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुये उनके समस्याओं के संबंध में पूछकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.