लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
संजीवनी रक्तदाता संघ द्वारा आयोजित शिविर में 41 लोगों ने किया रक्तदान
पुलवामा हमले में शहीद वीर सपूतों के स्मृति में संजीवनी रक्तदाता संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी दिन बुधवार को किया गया । रायपुर जिला तिल्दा नेवरा क्षेत्र में विगत 19 वर्षों से जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया करने के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में लिप्त संजीवनी रतदाता संघ के द्वारा बीते 14 फरवरी को तिल्दा नेवरा में मां सरस्वती की तस्वीर में माल्यार्पण कर रक्तदान का आयोजन किया गया ।
उक्त शिविर में सजग ब्लड बैंक तिल्दा के अनुभवी प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सेवाएं दी गई ।
तिल्दा नेवरा नगर के विधायक कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर मैं 41 लोगो ने रक्तदान किया ।
रक्तदाताओं को सजग ब्लड बैंक एवं संजीवनी रक्तदाता संघ के द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया । रक्तदान शिविर मैं शैलेश नितिन त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए तथा उन्होंने स्वयं रक्तदान कर आम जनों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने संजीवनी रक्तदाता संघ के समाज सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनमोल रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से जुड़े दानदाताओं व इस कार्य के बतौर सहयोगी संजीवनी रक्तदाता संघ एवं सजग ब्लड बैंक तिल्दा के स्टाफ को धन्यवाद के पात्र है जिनका यहां सराहनीय योगदान रहा है । उक्त शिविर में उपस्थित सदस्य गण प्रशांत यादव विक्की यादव तोरण जांगड़े आंसू जांगड़े सतीश वर्मा आदित्य तिवारी राजू यादव शेखर गुप्ता लक्की सिंह चौहान मुकेश शर्मा हर्ष सिंह चौहान पवन बघेल राज सिंह चौहान ओम प्रकाश सिंह चौहान अध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल गौरव जायसवाल उमाशंकर यदु आदि लोगों उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.