राजनांदगांव
पुलिस आरक्षक हत्या के मामले में आठवां पशु तस्कर आरोपी गिरफ्तार
छ.ग. से पशुओं को लोड कराने वाला एवम् बॉर्डर तक रेकी करने वाला आरोपी अनील थापा डोंगरगढ़ से गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध भा.द.वि. की धारा 307,302,34,120B, छ. ग. पशु परि. अधि. 4,6,10 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पशु तस्करी में संयुक्त स्थानीय लोगों से लेकर के महाराष्ट्र महाराष्ट्र तक के सप्लाई चैन की जा रही है पता तलाश
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.02.2024 के रात्रि 02.30 बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते हए थाना बागनदी के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए जानबूझकर कुचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते हुए देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया। आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर ईलाज के लिए देवरी अस्पताल लेकर गये जहां ईलाज के दौरान आरक्षक का फौत हो गया। जिस पर थाना बागनदी में अपराध कमांक 13/2024 भा.द.वि. की धारा 307,302,34,120B,छ. ग. पशु परि. अधि. धारा 4,6,10 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । विवेचना दौरान अलग अलग स्थान से पूर्व में 07आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है l
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग ips के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में आरोपी अनिल थापा को गिरफ्तार किया गया।
मामले में घटना दिनाक को गिरफ्तार आरोपी अनिल थापा ,मनीष अंबादे डोंगरगढ़ निवासी के साथ मिलकर पशुओं को पिकअप में लोड कराकर बॉर्डर तक रेकी करते हुए वाहनों को पार कराता था। आरोपी द्वारा पशुओं से भरे पिकअप को घटना दिनांक डोंगरगढ़ से चिचोला तक पार कराना बताया। पशु तस्करी के आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार टीम छापा मार रही थी जो मुखबिर सुचना पर आरोपी को डोंगरगढ़ से पकडे। आरोपी द्वारा घटना मे शामिल होना स्वीकार किया है ।
आरोपी अनिल थापा पिता स्व0 धन बहादुर थापा उम्र 26 वर्ष साकिन रजा नगर, जेल रोड, वार्ड नंo 20, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ को आज दिनांक 16.02.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के पेश किया है। उक्त कार्रवाई में साइबर सेल राजनांदगांव , थाना डोंगरगढ़ एवम थाना बागनदी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.