सीजेकेपीएल -दंतेवाड़ा दिवास, सुपर सेवन बलौदाबाजार, ब्लु डालफिन रतनपुर व कवर्धा क्विंस पंहुचा सेमीफाइनल
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग 9 वे सीजन का आयोजन माँ महामाया रतनपुर की पावन नगरी रतनपुर मे ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा ,जय महामाया खेल समिति , रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्य और मित्र मण्डल गणेश उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान व जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता शहीद नूतन सोनी स्कूल मैदान रतनपुर में किया जायेगा
जिसमे कवर्धा क्विंस कवर्धा, ब्लु डालफिन रतनपुर, सुपर सेवन बलौदाबाजार और दंतेवाड़ा डीवास की महिला टीम ने सेमीफाइनल मे प्रवेश किया खेल के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव प्राचार्य राजेंद्र जगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का आगाज रतनपुर मे 16 फ़रवरी से किया जा रहा यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जा रहा है।
इस प्रतियोगिता मे 6 महिला टीम ब्लू डॉल्फिन रतनपुर, दंतेवाड़ा दिवस, जीपीएम पैंथर्स, गोंडवाना रापटर्स, सुपर 7 बलौदा बाजार और कवर्धा क्वींस महिला टीम ने भाग लिया है छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग कराने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल मंच के माध्यम से उनकी छुपी हुई खेल प्रतिभा को खेल के क्षेत्र में आगे लाना है। जिससे खिलाड़ी दमखम और जोश के साथ मैदान में अपनी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करे प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सुपर सेवन बलौदाबाजार विरुद्ध दंतेवाड़ा डीवास दंतेवाड़ा के मध्य खेला जायेगा दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्लु डालफिन रतनपुर विरुद्ध कवर्धा क्विंस कवर्धा के मध्य खेला जायेगा इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21हजार रुपये ,चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा।वही मेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 7 हजार रुपये ,मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5 हजार रुपये एवं ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ द मैच 500 रुपये नक़द एवं लेफ्ट कॉर्नर 3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत किया जाएगा आयोजन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चेयरमैन हेमंत यादव, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, सचिव हेमंत यादव,एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल,माँ महामाया खेल समिति अध्यक्ष राजेंद्र गोंड,कन्हैया यादव,मनोज यादव, कमल सोनी, बलराम पांडे(शिक्षक ), दामोदर क्षत्रिय, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ के सभी सदस्य जुटे हुवे है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.