ग्राम भर्राकुडा में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री अखंड नवधा रामायण कथा यज्ञ शुभारंभ
कोरबा- कोरबा जिले के ग्राम भर्राकुड़ा का 27वां वर्ष का नौ दिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण कथा यज्ञ का शुभारंभ कल 19फरवरी सोमवार को भव्य कलश यात्रा कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया,इस कलश यात्रा कार्यक्रम में समस्त हिंदू समाज शामिल हुए,इस नवधा भक्ति पुण्य कार्यक्रम का कथा समापन 28फरवरी बुधवार एवम सहस्त्रधारा पूर्ण आहुति हवन भंडारा दिनांक 29 फरवरी गुरुवार को होना है । इस कार्यक्रम के आचार्य पंडित जयेश तिवारी दर्री वाले है,इस पुण्य कार्यक्रम के लिए ग्राम भर्रा कुड़ा के समस्त ग्रामवासियों की ओर से समस्त सनातनी समाज को श्री राम जी के पावन कथा को गायन वादन एवम प्रवचन कर सनातनी समाज को सही मार्गदर्शन दिशा निर्देश के लिए सादर आमंत्रित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में ग्राम भर्रा कुड़ा के युवा पीढ़ी के कट्टर सनातनी प्रह्लाद यादव एवम बरन लाल सरपंच प्रतिनिधि चमरा सिंह घूर सिंह का महत्व पूर्ण भूमिका होता है।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.