रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
न्योता भोज कार्यक्रम में बच्चों को मिली दाल -चावल , सब्जी ,खीर-पूड़ी और मिठाई जनपद सदस्य सुरेंद्र वर्मा ने खिलाया भोजन
खरोरा;- राज्य सरकार की न्योता भोज योजना को तिल्दा ब्लॉक में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । आमजन स्थानीय , जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी उत्साहअपने जन्मदिन पर स्कूल पहुंच न्योता भोजन का। आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी समीपस्थ ग्राम मांठ के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती मांठ में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी एम डी एम योजना के तहत पोषण युक्त आहार, एवं स्वादिष्ट भोजन स्कूलों में प्रदान किया जाता है। जिसके तहत छ.ग. शासन द्वारा स्कूलों में न्योता भोज कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उसी कार्ययोजना के तहत शाला में न्योता भोज का आयोजन क्षेत्र के जनपद सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा जी के सौजन्य से किया गया। जिसके अंतर्गत आज के मध्यान भोजन की समस्त खर्चों का वहन आयोजन कर्ता डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया । जिसके अंतर्गत बच्चों को शाला में दाल ,चावल, सब्जी ,खीर - पूड़ी, मिठाई एवं पापड़ का वितरण किया गया।शाला में इस प्रकार के आयोजन से स्कूल के समस्त बच्चे खुशी से झूम उठे एवं आयोजन करता डॉ. सुरेंद्र वर्मा को धन्यवाद दिया। साथ में सभी अतिथियों एवं शाला समिति के सदस्यों तथा गांव के उपस्थित प्रबुद्धजनों ने डॉक्टर साहब कि इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा किए।
न्योता भोज कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद पंचायत तिल्दा के एडिशनल सीईओ श् साहू सर, डॉ सुरेंद्र वर्मा जनपद सदस्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एलके जाहिर सर जी, विकासखंड स्त्रोत समन्वय संतोष शर्मा सर ,नोडल आचार्य श्रीमती ईशा रानी खमको जी, पत्रकारिता के क्षेत्र से रोहित वर्मा जी एवं संकुल केंद्र बेल्दार सिवनी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के प्रधान पाठक गण शाला समिति के अध्यक्ष बलराम भारद्वाज एवं शाला समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का आभार प्रगट स्कूल के प्रधान पाठक वीर कुमार वर्मा जी के द्वारा किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.