साल्हेवारा में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया (हांथीपाव)नामक बीमारी की रोकथाम हेतु कटिबद्ध
साल्हेवारा:- इन दिनों स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया (हांथीपाव)नामक बीमारी की रोकथाम हेतु कटिबद्ध है - एमबीबीएस डॉ प्रकाश वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार घर - घर एवं आंगनबाड़ी,स्कूल कालेज , अन्य सभी संस्थानों में आंगनबाड़ीकार्यकर्ताओं व मितानिनों द्वारा डोर टू डोर व संस्थानों में बिना थके रोग से बचने प्रयासरत है।आँगबाड़ी कार्यकर्ता , मितानिन दीदीयों द्वारा आज साल्हेवारा के वार्ड 16 स्थित निवासियों को दवाएं वितरीत कर अपने सामने खिलाकर उसकी रोकथाम व बीमारी के सम्बंध में जागरूक किया।।इसी वार्ड निवासी श्री रामावतार शुक्ला,दिलीप शुक्ला,श्रीमती उषा देवी शुक्ला,हिमांशु शुक्ला , शनि शुक्ला को दवाइयां खिलाई गयी।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.