जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मनियार बाबा धाम में बह रही रामनाम ज्ञान की गंगा
सी एन आई न्यूज सिवनी
कान्हीवाड़ा से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम सहजपुरी , जुरतरा, पिपरिया के मध्य स्थित सिद्ध मनियार बाबा धाम में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 फरवरी से श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा आयोजित है जो 24 फरवरी तक आयोजित रहेगी ।
आयोजन समिति के सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि उक्त आयोजन में राष्ट्रीय कथा व्यास संत श्री भगवान शरण जी बापू रामायणी उज्जैन के श्री मुख से संगीतमय राम कथा का वाचन एवं यज्ञाचार्य संतोष पाठक जी महाराज बहोरीबंद कटनी के सान्निध्य मे श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन का लगातार 7 वाँ वर्ष जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु गण उपस्थित रहते हैं आयोजन समिति ने जिले के समस्त धर्म प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.