रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
मोहरा में लगभग 450 महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराया।
खरोरा;--ग्राम मोहरा में शुकवार सुबह समूह की लगभग 450 महिलाओं को जेटी वाई कंस्ट्रक्शन के द्वारा निशुल्क तीर्थ यात्रा कराया गया।जिसमे जतमई घटारानी राजिम कुलेश्वर महादेव का दर्शन कराया। जे टी वाय कंस्ट्रक्शन के संचालक जवाहरलाल वर्मा ने सुबह मोहरा गौठन चौक पर विधिवत पूजा अर्चना कर श्री फल तोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया लगभग 11 बसो में महिला समूह की महिलाएं रवाना हुए।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की सेवाएं करता रहूंगा और मानना हैं सेवा ही प्रमोधर्मा हैं उनसे बात करने मे पता चला की उनके द्वारा कुछ साल पहले इस प्रकार का संकल्प लिया गया था और वह अपना सपना पूरा कर रहा है भारत की आत्मा तीर्थ स्थानों में बसती है. हम तब तक जिंदा हैं जब तक हमारा धर्म और संस्कृति जिंदा है. हम लोगो का संस्कृति सबसे पुरानी और सबसे अच्छी संस्कृति है।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.