महाशिवरात्रि उत्सव पर श्रीराम कथा व रुद्र महायज्ञ आज से
पिथौरा / स्थानीय थानेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा व रुद्र महायज्ञ का आयोजन 1 मार्च से 9 मार्च तक किया गया है । मंदिर के पुजारी कृष्णा शर्मा ने जानकारी में बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर रामकथा 1 मार्च दोपहर 2 बजे कलश यात्रा , 2 मार्च सती प्रसंग , 3 मार्च श्रीराम जन्मोउत्सव 4 मार्च श्रीराम सीता विवाह 5 मार्च को केंवट प्रसंग , 6 मार्च भरत ,शबरी चरित्र 7 मार्च सुंदर कांड व महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव अभिषेक अंतर्गत 251 किलो दुध अभिषेक प्रातः 9 बजे , 101 किलो दही से अभिषेक मध्यान्ह 12 बजे 7 किलो धृत सेअभिषेक दोपहर बाद 3 बजे 5 किलो शहद से अभिषेक 3.30बजे शिव पार्वती शोभायात्रा शाम 4 बजे , शिव पार्वती विवाह 6 बजे , 101 किलो शक्कर , पंचामृत से शिवाभिषेक रात्रि 9 बजे , रुद्राक्ष वितरण रात्रि 12 बजे । मंदिर समिति ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.