तिल्दा-नेवरा
रिपोर्टर - अजय नेताम
आगामी लोकसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता एवं होली त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने तिल्दा-नेवरा नगर में फ्लेग मार्च निकालकर शांति ब्यवस्था हेतु आगाह किया
तिल्दा-नेवरा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस के काफिले के साथ अनुविभागीय अधिकारी प्रकाशटंडन , तहसीलदार ज्योती मसियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक के साथ तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी जितेन्द्र असैया ने पैदल फ्लेग मार्च कर शांति ब्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया है । पुलिस प्रशासन का काफिला नगर के ओवरब्रिज से मौली माता मंदिर तिल्दा बस्ती , सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग से होते हुए नेवरा सुभाष चौक ,गांधी चौक होकर बजरंग चौक से सिंधी केंप होतै हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने तिल्दा-नेवरा थाना परिसर तक का पैदल फ्लेग मार्च किया है । होली त्योहार के पूर्व पुलिस की सजगता का नगर में प्रशंसा हो रही है ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.