बालाघाट में धूम धाम से मनाया गया होली पर्व
बालाघाट मध्यप्रदेश । जिले भर में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया । लोगो ने शुभ मुहूर्त में होली जला कर एक दूसरे से गले मिलकर रंग गुलाल लगाया । युवाओं की टोली गुलाल लेकर घर घर घूमते नजर आए । माइल नगरीजिले में कही से भी
माइल कोई अप्रिय घटना होने का समाचार नही है । जिला पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही ।
माइल नगरी भरवेली में विभिन्न राज्यों के कामगार , कर्मचारी एवं अधिकारी कार्यरत है ।इसलिए भरवेली में पुलिस चौकन्ना रहती है । भरौली पुलिस थाना प्रभारी श्री शर्मा स्वयं रात भर पेट्रोलिंग करते रहे । इस बीच बालाघाट माइन के मैनेजर एम के जैन एवं माइल के संयुक्त महाप्रबंधक ( खान ) आर के सिंह ने सभी कामगार कर्मचारियों तथा सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी ।और नगर में शांति पूर्वक होली पर्व मनाने के लिए धन्यवाद भी दिया ।
सी एन आई न्यूज बालाघाट मध्यप्रदेश से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.