बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का उड़नदस्ता की टीम ने किया सघन निरीक्षण
प्रदीप राय की रिपोर्ट:
कक्षा 12वीं हिंदी विषय की परीक्षा में 3008 विद्यार्थी रहे उपस्थित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन कक्षा 12वीं के हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। जिसमें 3115 विद्यार्थियों में से 3008 विद्यार्थियों उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा गठित तीनो उड़नदस्ता दलों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीडांड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरदर्री, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्ही माध्यम विद्यालय कोटमीकला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. शास्त्री ने बताया कि परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ परीक्षार्थियों को भयमुक्त वातावरण में परीक्षा देने तथा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने हेतु निरीक्षण सतत् जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.