खैरखूंट में माता कर्मा मंदिर का भूमि पूजन माता कर्मा सबकी आराध्या - ज्योतिष
तिल्दा नेवरा ग्राम खैरखुंट साहू समाज सामुदायिक भवन में माता कर्मा मंदिर के लिए रतनपुर से आए महंत श्री द्वारा भूमि पूजन किया गया बीते दिनों ग्राम खैरखुंट में कबीर सतसंग की गंगा बह रही है । उसी बीच माता कर्मा मंदिर का भूमिपूजन लोग सामाजिक सद्भावना को आगे बढ़ाए गी वही प्रवक्ता ज्योतिष कुमार ने भूमि पूजा की जानकारी के बाद कहा की माता कर्मा सभी धर्मो की आराध्य है सभी लोग मानते है , माता कर्मा त्याग और ममता की देवी है । उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत खैरखुंट शिवकुमार हनुमंता , जनपद सदस्य रतनचंद, संतोष साहू अध्यक्ष , उपसरपंच घनश्याम निषाद, अमर सिंह, कलानाथ, सेवा , रमई, घनश्याम साहू , गजानंद निषाद उपास्थित रहे ।
C N I न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.