*जिला सिवनी मध्यप्रदेश*
गल्ला व्यापारी को अगवा कर फिरौती वसूली करते चार गिरफ्तार दो फरार
छपारा पुलिस थाना में अपहरण का मामला दर्ज
सी एन आई न्यूज
सिवनी / छपारा गल्ला व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दो आरोपी भागने में फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। अपहरण कर्ता आरोपियों के द्वारा व्यापारी को अगवा कर बीती पूरी रात भर घंसौर के समीप स्थित जंगल में रखा गया एवं धमकाया गया। अपहरण किए गए गला व्यापारी व परिजनों द्वारा एक बार बीस हजार और एक बार एक लाख रुपए आनलाइन ट्रांसफर किए गए ।
छपारा पुलिस द्वारा अपहरण की जानकारी मिलते ही अपनी सूझबूझ से त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की वहीं इस अपराधिक मामले में लिप्त दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार छपारा नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम भीमगढ क्षेत्र मे अनाज खरीदने का व्यापार करने वाले श्रीराम चंद्रवंशी पिता रेखराम चंद्रवंशी 38 वर्ष ग्राम देवरी खुर्द निवासी को घर वापस लौटते समय गत 27 मार्च की रात्री को छपारा से पांच किलोमीटर दूर भीमगढ- छपारा मार्ग पर ग्राम गोरखपुर बंजारी मंदिर के पास दोपहिया वाहन रोककर बाइक की चाबी निकालकर जबरदस्ती एक मैजिक वाहन में बैठकर घंसौर के पास जंगल में ले गए जहां रात्रि में श्रीराम चंद्रवंशी से जबरदस्ती दबाव बनाया और आनलाइन रुपए जमा कराया गया।
दूसरे दिन आज 28 मार्च को सुबह आठ बजे अपहरण हुए श्रीराम चंद्रवंशी के छोटे भाई भगतराम ने परिजनों के साथ छपारा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई और दो आरोपियों को नगर के दूल्हा देव मंदिर के पास से पकड़ा गया वही दो आरोपियों को लखनादौन छपारा के बीच स्थित फोर लाइन के बंजारी माता मंदिर के पास से पकड़ा गया वहीं दो और आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
जिन अपहरण कर्ता आरोपियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उनमें अर्जुन पिता नीलम पटेल 25 साल निवासी कुर्सीपार , हरिओम पिता कुमत लाल सोनवंशी 21 साल निवासी लुढ़गी बालक उम्र 17 साल निवासी खुर्सीपार एवं फरार आरोपी मे निक्की पटेल व रविकांत डहेरिया दोनों निवासी खूर्सीपार शामिल है।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.