अरंड में न्यौताभोज का कार्यक्रम
अरंड महासमुंद । आज १६ मार्च २०२४ को हाईस्कूल अरंड के प्रभारी प्राचार्य एस एस पटेल एवं व्याख्याता डी आर ध्रुव के जन्मदिन के अवसर पर उनके संयुक्त तत्वावधान में हाईस्कूल अरंड के विद्यार्थियों को न्यौताभोज दिया गया। भोज को रुचिकर बनाने के लिए खीर,पूड़ी,एवं फल केला अंगूर आदि परोसा गया। आयोजन में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने विभिन्न छट्ठी,शादी,जन्मदिन जैसे विभिन्न अवसरों पर न्यौताभोज आयोजित किये जाने की प्रेरणा देते हुए आज के इस आयोजन को भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुरूप पारिवारिक वातावरण को संबल प्रदान करने का अनुकरणीय उदाहरण बताया। विद्यालय परिवार के इस समारोह को ग्राम अरंड के गणमान्य नागरिक बुध्देश्वर डड़सेना,शिवचरण ध्रुव,कार्तिक राम पटेल, सरपंच देवराज शाह ठाकुर, पूर्व प्राचार्य शंभुशंकर मिश्रा, समन्वयक रोहिणी कुमार देवांगन,पालेश्वर पटेल, सियाराम साहू,डोलामणी साहू, प्रदीप कर,टीकम प्रसाद पटेल,नाथूराम साहू, श्रीमती लोकेश्वरी साहू,क्षमा निषाद,श्रीमती गंगा पैकरा, श्रीमती फूलकुंवर पटेल, श्रीमती अर्चना पटेल, हरिशंकर पटेल,श्यामकुमार पटेल,गेंदराम विश्वकर्मा आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग व शुभकामनाएँ प्रदान किये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.