शांति समिति का बैठकथाना पामगढ़ में
होली त्योहार को ध्यान में रखते पामगढ़ थाना में शांति समिति का बैठक लिया गया जिसमे थाना प्रभारी श्री मनोहर सिन्हा सर सीएमओ श्री शर्मा जी तहसीलदार श्री बजरंग साहू जी सभी ग्राम सरपंच एवं ग्राम के नागरिकगण पत्रकार साथी एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे जिसमे होली त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई, त्यौहार के लिए विशेष नियम भी बताया गया, ज्यादा स्पीड में वाहन न चलाने डीजे में प्रतिबंध तथा प्रेसर हॉर्न का उपयोग नही करने का अपील किया गया
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.